लेख- हम कहा जा रहे है?

लेख

हम कहा जा रहे है? 

सामाजिक व्यवस्था, सांस्कृतिक व्यवस्था शैक्षणिक व्यवस्था पारिवारिक व्यवस्था इसे खत्म कर दो देश अपने आप खत्म हो जाएगा अब यही षड्यंत्र चल रहा है कैसे तीन स्टेज पर काम चल रहा है 25 वर्ष के बच्चियों को बिगड़ने का काम बॉलीवुड अपने टीवी सीरियल के माध्यम से करता है 25-35 वर्ष के शादीशुदा महिलाओं का जीवन और परिवार को बर्बाद करने का काम एकता कपूर जैसे महिला अपने टीवी सीरियल के माध्यम से करती हैl और जो नौकरी करती हुई महिलाएं है जो कि वर्किंग वुमन है वह उनका दिमाग खराब करने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने वेब सीरीज के माध्यम से करता हैl
                  कैसे करता है यह एक संक्षिप्त उदाहरण देती हूं एक-एक करके आपके समक्ष रखूंगी और बहुत जरूरी है हम तो एक साधारण व्यक्ति है हम सांसारिक जीवन में रहते हैं यहां पर जो उपस्थित संत जन हैl बहुत सारे फॉलोअर्स हैl बहुत से ग्रुप आते हैंl बहुत सारे महिलाएं आते हैंl यह बात वहां तक पहुंचे क्योंकि हमें पता है की वीडियो के माध्यम से हमारे संत हमारे महर्षि हमारी वाणी उन तक पहुंच जाएंगे कि यह कैसे यह फिल्में बनाते हैंl 25 वर्षियों के बच्चियों को कैसे बिगड़ना है हिंदुओं के परिवारों को बिगड़ने के तोड़ने के षड्यंत्र चल रहे हैंl और एक हिंदू को खराब नहीं करना है पूरे के पूरे कुटुंब को बर्बाद कर देना हैl एक भारत की महिला दो परिवार को जोड़ती है मायका पक्ष और ससुराल पक्ष और हम कहते हैं कि भारत की पारिवारिक व्यवस्था मानवता की सबसे बड़ी देन हैl तो इस व्यवस्था को खत्म कर दोl
                  कैसे कर दो तो यह फिल्में बनाते हैं अतरंगी रे हमारे यहां एक दीदी है जो सेंसर बोर्ड के सदस्य है तो हम उनसे इतनी विनती करते हैं कि हमारी बात उन तक पहुंच जाए सिस्टमैटिकली फिल्मों में लड़की दिखाएंगे हिंदू की और लड़का दिखाएंगे मियां भाई का और उसमें भी दिखाएंगे कि वह लड़का चाहिए अनपढ़ चाहे गवार हो चाहे आता आतंकवादी हो चाहे पंचर छाप हो पर वह हिंदू की लड़की चाहे कितनी भी पढ़ी लिखी हो उसका परिवार जो है वह रूढ़िवादी है रिग्रेसिव है उसके सामने वह घोड़ा भी चल रहा है तो वह बड़ा प्रोग्रेसिव है संस्कारी है वह ऐसी फिल्में बनाते हैं अतरंगी रे फिल्म में जो कि आज के युवा बच्चियों का लेटेस्ट क्रश सारा अली खान हीरोइन है हमारे युवा बच्ची इसको फॉलो करती है इसमें यह दिखाते हैं कि सारा अली खान जो है वह एक मुस्लिम लड़के के प्यार में पड़ जाती है और अपने परिवार से विरोध करके लड़ झगड़ के ट्रेन में बैठकर वह भाग जाती हैl उसी ट्रेन में एक संवाद होता है इस पिक्चर के हीरो का और हीरोइन का दोनों अपने-अपने लव स्टोरी शेयर करते हैं तो हीरोइन पूछती है हीरो को कि तुम्हारी लव स्टोरी बताओ तो हीरो कहता है कि कल मेरी शादी होने वाली है वह मेरी लव स्टोरी है कि मैं बचपन से जिस लड़की से प्यार किया जिसके साथ पढ़ाई की जिसके साथ में बड़ा हुआ इस लड़की के साथ मेरी बचपन की मित्र है जो मेरे समाज की है मेरे गांव की उसी के साथ मेरी शादी होने वाली है तो वह हीरोइन कहती है अरे यह कोई लव स्टोरी है यह लव स्टोरी हो नहीं सकती तो हीरो पूछता है कि तो क्या हो सकती है लव स्टोरी तो वह कहती है कि मैं एकतो वह कहती है की मेरी लव्ह स्टोरी असली लव स्टोरी है मै एक ठाकुर की बेटी हू और एक मुस्लिम लडकी से प्यार करती है और उसी से शादी करने के लिए घर वालों का गाव वालों का सबका विरोध स्वीकार करते हुए आज भाग कर जा रहे हो और उसे शादी करूंगी ये है असली लव स्टोरी मे ठाकूर की बेटी का ताई मिया भाई तब हमारी 14 15 साल की बच्चों में हार्मोनियम चेंजेस हो रहे है ये सोचती है वह की हिंदू लडकी और हिंदू लडका इनकी लव स्टोरी नही हो सकती अगर इतिहास मे छापणी है तो हमारे घर वालों के विरोध मे जाकर मुस्लिम लडको से प्यार करना चाहिए तो वह लव स्टोरी केला आहे ये फिल्म के माध्यम से हमारे बच्चो के दिमाग मे छापा जा रहा हैl
और आज देखो समाज मे सबसे ज्यादा लव्ह जिहाद के केसेस बडे जा रहे है और इस का सबसे बडा कारण बॉलीवुड है क्युकी इन बॉलीवूड वाले ने हमारी बेटीयों को रानी चिन्मा जैसा  नही दिखाया है तो करीना खान जैसा दिखाया है जो अपनी कोख से तैमूर और जहांगीर पैदा कर रही है, यह बॉलीवुड वाले राजा रावत यहां पर क्यों नहीं कोई फिल्म बनाते मैं आपको राजा रावत और हाड़ी रानी की कथा शार्ट में बताती हूं राजा  रावत सिंह और हादी रानी की कथा शार्ट में बताती हूं राजा रावत की शादी हादी रानी से होती है और उसी के तुरंत बाद मुगल आक्रमण करते हैं तो राजा को बहुत दुख होता है कि नई -नई शादी हुई है अपनी पत्नी को छोड़कर कैसे युद्ध पर जाए पर उनकी पत्नी कहती है आप मेरी चिंता छोड़े और युद्ध पर जाए अगर आप वहां पर शहीद भी होते हैं तो मैं गर्व से कहूंगी कि मेरा पति लड़ते-लड़ते शहीद हुआ है तो राजा ना चाहते हुए भी युद्ध पर जाते हैं पर युद्ध में थोड़ा समय होता है तो वह अपने सैनिक को बोलते हैं कि आप रानी के पास जाओ और उन्हें बताओ कि राजा को आपकी याद आ रही है और आपकी कोई भी एक चीज उन्हें निशानी के तौर पर दे दोl तो दूत के मन में भी सवाल आता है यह राजा युद्ध के मैदान में खड़ा है और इसको रानी की याद आ रही है कैसे जीतेगा? फिर भी वह डरते डरते रानी के पास जाता है और रानी को बोलता है कि आपकी निशानी राजा ने मांगी है उनको याद आती है आपकी तो रानी गुस्से में आती है और अपना सर काट कर उसे दूत को देती है और बोलती है कि जो यह मेरा सर अपने राजा को दे दो निशानी के तौर पर थाली में सजा कर दूत रानी का सर लेकर राजा के पास आता है राजा को बहुत दुख होता है कि मैं यह कितनी बड़ी गलती कर दी फिर उसको रानी के अंतिम इच्छा समझ आती है की रानी की क्या इच्छा थी और वह युद्ध को जीतता है और राजा रावत रानी के मुख्य माला बनाते हैं उनके लंबे बाल थे उनकी माला बनाते हैं और फिर औरंगजेब से रानी की आखिरी इच्छा हेतु जीजान से लड़ते हैंl लड़ाई करते हैं युद्ध जीतते हैं और वही इस युद्ध क्षेत्र में खुद का सिर काटकर बलिदान देते हैं यह है असली लव स्टोरी पर बॉलीवुड इस पर लव स्टोरी की फिल्म नहीं बनाएंगे क्योंकि हमने इतिहास चुराई नहीं है हमने इतिहास बनाए हैं लाखों शीश कटे है रण में तब जाकर हिंदू कहलाए हैं यह है हमारा महान गौरवशाली इतिहास पर बॉलीवुड हमारा इतिहास हमारे सामने आने नहीं देता 25 से 35 के बीच के महिला कैसे बिगड़ती है एकता कपूर वही साड़ी टिपिकल गेटअप पीछे अंबे माता की बहुत बड़ी सी मूर्ति दिखाएंगे कैसे हिंदू महिला को क्योंकि परिवार खत्म करना है हिंदुओं का वह एक से प्यार करेगी शादी दूसरे से करेगी जीवन में तीसरा पुरुष आएगा तीसरा मर जाएगा फिर उसको चौथ पसंद आने लग जाएगा फिर तीसरा जिंदा हो जाएगा फिर कंफ्यूज हो जाएगी की जाएगी किसके साथ रहे क्या हमारी भारतीय महिलाएं क्या हमारे हिंदू महिलाएं क्या हम चार-चार पुरुषों के साथ अफेयर करते हैं क्या यह हमारा सम्मान है यदि हम एक जुट होकर इसके विरुद्ध नहीं बोलते तो यह आवाज नहीं उठेगी और दुख की बात यह है कि की ऐसी है

Popular posts from this blog

नाट्यछटा काय म्हणावं या मोठ्यांना...!

आजचे चिंतन आभाळा एवढं मन

भगवान महावीरांच्या मार्गाने गेल्या उज्वल भविष्य डॉक्टर श्वेता राठोड