भगवान महावीर जन्म कल्याण लेख आज का आनंद
*भगवान महावीर जन्मकल्याणक निमित्त*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*भगवान के जन्म कल्याण की ढेर सारी शुभकामनाये...!*
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
*आज का चिंतन*
भगवान के सामने खडे होके भगवान को हम क्या मांगते रहे है, उसके बजाय भगवान के पीछे हम कैसे हमारे कर्म करते है ये बढा ही महत्वपूर्ण है।
क्योंकि हम बोलने से कुछ नही पाते हमारे कार्य कर्तुत्व से, कर्म से हमारी सच्चाई सामने आती है।
अपना खुद का कर्म, अच्छी सोच, अच्छा बरताव होगा तो हम मंदिर मे जाके नमन,वंदन नही किया तो भी चलेगा। क्योंकि अपने खुद के हृदय मंदिर मे अंधेरा रहेगा तो कोन से भी मंदिर में जाऊ और दिये जलाऊ तो भी अंधेरा ही रहेगा ये । भगवान महावीर का कर्म सिद्धांत है।
सोचने की बाते अपने जीवन मे हम कितने खरे उतार रहे और कितने झुटे बोल रहे है वो हमारे अंतरआत्मा को और हमारे परमात्मा को ही मालूम है।
.
. *मनुष्य के दिमाग मे दो घोडे दौडते हैं...एक negative दुसरा positive... जिसको अच्छी खुराक दी जाय वही जीतता है.!!*
किसी ने सच ही कहा है... वक्त तो वक्त पर ही बदलता है, लेकिन इंसान तो किसी भी वक्त बदल जाता है.!!
हम मंदिर तो बांध रहे है। हम स्थानकही बांध रहे है। उस मंदिर में ,जैन स्थानक मे हमारी युवा पिढी कैसे आयेगी सोचने की बात है । समस्या मंदिर के रक्षा की है। हम सब कुछ करते है,लेकिन धरम के लिए क्या कर रहे है? सोचने की बात है । खुद के समाधान के लिए हम सामाईक करते है।लेकिन गोमाता को बचाने के लिए हम क्या कर रहे है? हमारा संमतशिखरजी का मंदिर, हमारा पालीताना का मंदिर हमारे श्रद्धास्थान है। उस पहाडों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है । हमारे जैन समाज मे बहुत सांप्रदाय, बहुत ही संघटना काम कर रहे है,जैसे की स्पर्धा चल रही है।
सबको एक होना बहुत ही जरुरी है । १०० साल से आर एस एस संघटना कार्य कर रही है। प्रतिकूल परिस्थिती मे भी अपने ढंग से काम कर रही है।
हम भी क्या न संघटित...।और भगवान महावीर का *जिओ और जीने* का संदेश जगभर क्यू न फहलाये जागो भाई जागो
*प्रा सुरेखा प्रा प्रकाश कटारीया परिवार रांजणगाव गणपती*
*संपर्क नंबर-9822745030*