रांजणगाव गणपती सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन26/4/2024
रांजणगाव गणपती धारिवाल भवन का उद्घाटन
मन के भाव
नह फुलों की कीमत तो कही उपवन नही खिलते
मनही हो मरूधर तो कही सावन नही खिलते
हमे लगता नही गुरुवार से उंचा है या कोई
जहा गुरुवारी होते है वही सब पाप करते है
जन जन के श्रद्धा स्थान भगवान महावीर को नमन वंदन, गुरुवर्य अरहम विज्जा के प्रणेते उपाध्याय परमपूज्य प्रवीण ऋषीजी महाराज साहेब, मधुर कंठी गायक परमपूज्य तीर्थशऋषीजी महाराज साहेब,
परमपूज्य ताई महाराज की सुशिष्या
और कार्यक्रम के लिए आये हुये सभी मान्यवर,अतिथी गण, दान दाता सबका हार्दिक हार्दिक स्वागत करते हैं। श्री श्रावक रांजणगाव गणपती को बहुत ही हर्ष हो रहा है आप सभी का स्वागत करते हुए।
1987मे राष्ट्रसंत आचार्य आनंद ऋषीजी महाराज साहेब की प्रेरणा से सुश्रावक स्वर्गीय रामचंद्रजी धाडीवाल इनो ने संग को हस्तांतरित कि थी ।
आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।हमारे परमपूज्य गुरु गुरुसा एवं श्रावक श्राविका इनको पच्चीसावा तीर्थंकर कहते है। इनके पावन सानिध्यमे श्रीमान रसिकलालजी धारिवाल जैन सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन करने जा रहे है।
गुरुदेव रांजणगाव ऐसा क्षेत्र है। जहा चारो पंथ के साधू संतो का शेके काल मे आवागमन रहता है। या हर रोज प्रार्थना, प्रतिक्रमण, यहा की श्राविका पर्युषण पर्व मे आठ दिन सेवा देने के लिए स्वाध्याय संग ने जो गाव दिया है वहा जाते है । गुरुदेव यहा का संघ छोटा है, लेकिन साधुसंतो के प्रति दिल के गहराई से उनकी अस्था, उनका प्यार हमेशा पणपता रहता है।
आज तक छोटे गाव मे छोटे संघ मे दो बडी दीक्षा करने का मोका हमारे श्रावक संघ को मिला है।
धन्यवाद देना चाहते है। रांजणगाव के सभी वरिष्ठ श्रावक को उनकी बडी सोच आज रांजणगाव मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उसी तरह बडिया सुंदर स्वागत गीत गाणे वाली बहुये उनको प्रेरणा देने वाला यहा का सासूमा मंडल को ही बहुत बहुत बधाई देते है।
क्योंकि काम करते समय सामाजिक दायित निभाते समय घर के, गाव के बडे लोगो ने आपने युवा पिढी को आगे करके उनको हर एक बात की अनुभूती देना बहुत जरुरी है, गुरुदेव वो काम यहां का श्रावक संघ आपके कृपाशीर्वाद से कर रहा है।
हम युवा पिढी,युवक,युवती,गाव की नये बहुये इनको निवेदन करते है ।आप भी खडे होके सभा को, गुरु को नमन वंदन करे।
गुरुदेव अरहम विज्जा का घर घर मे ट्रेनर बनाने का हमारा इरादा है। रांजणगाव के नही बल्की रांजणगाव के संपर्क मे रिश्ते दारो को ट्रेनर कैसे बन सकेंगे इसके बारे मे हमारा नियोजन चल रहा है । काम शुरू है।
आपके बार पच्चीस हजार का टार्गेट पुरा करने के लिए पुरा पुरा सहयोग हमारी रांजणगाव गणपती की ओर से चल रहा है।
हम बधाई देना चाहते है रांजणगाव श्रावक संघ के सभी श्रावक श्राविका क्योंकि भविष्य की सोच आगे रख के धाडीवाल भवन का निर्माण करना। ये बडा महत्त्वपूर्ण कार्य बुजुर्ग श्रावक ने किया है।उसको साथ देने वाले सभी युवक, युवतीयोंको, दान दाताओं को बधाई देते हुए बडे आनंद के साथ उनका अभिनंदन करते है।
आज हमे मोका मिला आपके सामने आपके आशीर्वाद में ये सुनहरे पल हमारे जीवन के लिए सुवर्ण किरण है। ऐसा ही आशीर्वाद हमारे उपर रहे।
पुन्हा सभी सभा को वंदन नमन करते हुए जय आनंद जय महावीर।