कैसे बताऊ तुम मेरे लिए कौन हो
कैसे बताऊ मै तुम्हे आप मेरे लिये कौन हो ? तुम मेरे लिए धडकन हो का गीत होl
जीवन का संगीत हो
तुम जिंदगी
तुम बंदगी
तुम ताजगी
तुम रोशनी
तुम हर खुशी
तुम प्यार हो
मनमित हो
आखो मे तुम
यादो मे तुम
नींदों में तुम
खाबो मे तुम
तुम हो मेरी हर बात में
तुम हो दिन रात मे
सुबह मे तुम शाम मे तुम
सोते हुए तुम
मेरे लिए पाना भी तुम बिटिया मेरे लिये रोना भी तुम बिटिया
मेरे लिए हसना भी तुम
मेरे लिये रोना भी तुम मेरे लिये जागना भी तुम
जाऊ कही देखो कही ?
तुम हो वही तुम हो वही कैसे बताओ बिटिया तुम बिना मै कुछ भी नही कुछ भी नही?