चातुर्मास समाप्ती अनुपमा जी महाराज

चातुर्मास समाप्ती
८/११/२०२२

*आगमज्ञाता ज्ञान पुंजा परमपूज्य दर्शन प्रभाजी महाराज साहेब परमपूज्य अनुपमाजी महाराज साहेब परम पूज्य जिनेश्वराजी महाराज साहेब आधी ठाणा इनको चिंचवड से प्राध्यापिका सुरेखा कटारिया का नमन वंदन एवम अभिनंदन*.. 💐🙏💐

उसी तरह चिंचवड गाव के श्रावक संघ के अध्यक्ष अशोक जी बागमार सभी टीम को बहुत बहुत बधाई🌷🌷🌷

आज चातुर्मास का आखरी दिन मन भर आता है l हमारी यहा के हर एक व्यक्ती का मन हरभरा करने के लिए, समस्या का समाधान खोजने के लिए आपका ये चातुर्मास हमारी जीवन मे नई उमंग ले आया हैl
*गुरुमैया आपने आगमवानी के एक एक पन्नो को हमारे सामने रखकर आत्मीय रिश्तों का कभी ब्रेकअप नही होता  l बहुत सुंदर तरीके से हमे बताया 
             आपने बताया जहा दृढ विश्वास होता है l वहा चेकअप नही होताl विश्वास से सारी दुनिया चलती हैl और विश्वास कैसे हसिल करणे चाहिये ये आपने अगमवानी से लेके अभी इस कलियुग मे इसे कैसे संपादन करे बडे ही सुंदर ढंग से हमे बताया

*उसी तरह 52 पत्तो की कहानिया हमारी जीवन मे सद भाव पणने  हेतू  महत्वपूर्ण रही आपने बताया परोपकारी प्रवृत्ती का कभी पकअप नही होता अरे जिना और भी सुंदर बनाने हेतू जी भर के जीने के है तू बीते हुए समय का कोई बॅकअप नही होता इसीलिए अपना जीवन जी भर के जियो और को भी जीने दो हे भगवान महावीर का संदेश इस 52 पत्ती ओके कहानी से हमारे दिल में उतर गया है हम आपका आभार न मानते हुए आपके ऋणनिर्देश मे रहना चाहते है  l आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे आपके ग्यान दर्शन चारित्र्य की साता पूछते हुए पुनश्च एक बार आपका अभिनंदन*
 *चिंचवड श्रावक संघ अध्यक्ष अशोक जी बागमार एवं सबको तेह दिल से हम श्रावक श्राविका बधाई देते है*

 *आपकी अपनी बहना*
 *प्रा सुरेखा भाई प्रा प्रकाश* *कटारिया एवं समस्त चिंचवड श्रावक श्राविका*

Popular posts from this blog

नाट्यछटा काय म्हणावं या मोठ्यांना...!

आजचे चिंतन आभाळा एवढं मन

भगवान महावीरांच्या मार्गाने गेल्या उज्वल भविष्य डॉक्टर श्वेता राठोड