जनमदिन पर आभार पत्र

हमे हमेशा प्यार करने वाले सभी स्नेह जनको नमन वंदन🙏
        आज हमारी शादी को  41 साल पूरे हुए हैं l कहते  है शादी दो शरीरों , आत्माओं, परिवारों और संस्कारों का मिलन है। यह जीवन भर सुख-दुःख मे प्रेम, विश्वास और समर्पण के साथ,साथ निभाने से जीवन की यात्रा सफल हो जाती है l यह हमारी अनुभूति है lमेरे और प्रकाश जी के संकल्प से बना एक पवित्र बंधन हर मोड़ पर आनंद  देता रहा।
कभी धूप कधी छाव...! इस धूप मे, इस छावं मे हमें लगता है यह जीवन की एक अति महत्वपूर्ण घटना है हमारे जीवन मे व्यापक परिवर्तन लाया है। शादी की सफलता से कटारिया एवं रायसोनी परिवार आदर्श परिवार और समाज की परिकल्पना साकार हो गई है । आपके सबके आशीष से शुभकामनाओं से  यह संसार फुला फुला है डॉक्टर श्वेता एवं चिरंजीव श्रेया इन्होंने बनाया हुआ जीवन पर

Popular posts from this blog

नाट्यछटा काय म्हणावं या मोठ्यांना...!

आजचे चिंतन आभाळा एवढं मन

भगवान महावीरांच्या मार्गाने गेल्या उज्वल भविष्य डॉक्टर श्वेता राठोड